मांडल । राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद की ओर से शुक्रवार को रूपी देवी कन्यामहाविद्यालय में एक दिवसीय राज्य शैक्षिक उपलब्धि -2023 की तीन ब्लॉक मांडल , करेड़ा , बदनोर की कार्यशाला आयोजित की गई । जिसमे परख परफॉर्मेंस असेसमेंट रिव्यू एंड एनालिसिस एन्ड नॉलेज फॉर हॉलिस्टिक डेवलपमेंट निकाय की ओर से राज्य शैक्षिक उपलब्धि सर्वेक्षण 2 एवं 3 नवंबर को होना है।जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान शाहपुरा के केआरपी कैलाश मंडेला एवं प्रकाश दीक्षित ने विद्यालयों में ले जाने की व्यवस्था के संदर्भ में जानकारी दी । कार्यशाला में 170 छात्राओं ने भाग लिया। प्राचार्य डॉ ज्योति वर्मा ने आभार व्यक्त किया।